सिंधु नदी तंत्र की पूरी जानकारी Animation Map के द्वारा [PDF]

सिंधु नदी तंत्र में हम सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों ( चिनाब, झेलम, रावी, व्यास, सतलज, नुब्रा और श्याक) के बारे में पढ़ते हैं।

सिंधु नदी तंत्र

सिंधु नदी का उद्गम तिब्बत(चीन) में मानसरोवर झील के पास बोखर चू (Bokhar-Chu) ग्लेशियर से होता है।

सिंधु नदी तिब्बत(चीन) से होते हुए भारत की ऊपरी भाग यानी भारत के दो राज्यों लद्दाख और जम्मू कश्मीर से होते हुए पाकिस्तान के दक्षिण भाग में अरब सागर में मिल जाती है।

सिंधु नदी भारत में लेह में दमचौक जगह से प्रवेश करती है।

जब सिंधु नदी भारत में आती है तो गिलगिट के पास या एक बहुत बड़े गार्ज (बुंजी गार्ज) का निर्माण करती है। बुंजी गार्ज भारत का सबसे बड़ा गार्ज (खाई) है।

सिंधु नदी का गार्ज (बुंजी गार्ज) विश्व का सबसे गहरा नदी गार्ज है। यह 5,200 मीटर गहरा है और नंगा पर्वत के पास स्थित है।

सिंधु नदी भारत में जास्कर और लद्दाख श्रेणी के मध्य प्रवाहित होती है।

सिंधु नदी की लम्बाई – 2880 किमी

जब यह नदी तिब्बत और लेह(लद्दाख) के क्षेत्र में होती है तो इस नदी को “सिंगी खंबन” या “शेर का मुख” भी कहा जाता है।

इसको सिंगे खंबन इसलिए कहा जाता है क्योंकि इन क्षेत्रों में सिंधु नदी का प्रवाह इतना तेज होता है कि जब वह वहां से गुजरती रही होती है तो इसके प्रवाह का आवाज शेर की आवाज जैसा होता है ऐसा कहा जाता है। 

 सिंधु नदी का उद्गम किस पर्वत श्रेणी से होता है?

सिंधु नदी का उद्गम तिब्बत में कैलाश पर्वत श्रेणी से होता है।

भारत में प्रवेश करने से पहले सिंधु नदी किन दो पर्वतमाला के बीच से बहती है?

भारत में प्रवेश करने से पहले,सिंधु नदी काराकोरम और लद्दाख पर्वतमाला के बीच से बहती है और भारत में प्रवेश करने के बाद जास्कर और लद्दाख श्रेणी के मध्य प्रवाहित होती है।

सिंधु की सहायक नदियां

सिंधु नदी की सहायक नदियां चिनाब, झेलम, रावी, व्यास, सतलज, नुब्रा और श्याक है।

चिनाब नदी

चिनाब नदी हिमाचल प्रदेश के ऊपरी भाग से निकलती है यह जम्मू कश्मीर होते हुए पाकिस्तान में सिंधु नदी से मिल जाती है। यह सिंधु नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी है।

सिंधु नदी तंत्र में बाकी जितनी भी सहायक नदियां (झेलम, रावी, व्यास, सतलज) हैं वह सबसे पहले चिनाब नदी में मिलती हैं उसके बाद चिनाब नदी सिंधु नदी में मिल जाती है।

झेलम नदी

झेलम नदी का उद्गम जम्मू कश्मीर के वेरीनाग झील के पास से होता है और यहां से उत्तर पश्चिम की ओर प्रवाहित होती है यहां से आगे चलकर यह नदी भारत और पाकिस्तान की सीमा बनाते हुए पाकिस्तान में जाकर चिनाब नदी से मिल जाती है। 

जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर इसी नदी की किनारे पर स्थित है। 

भारत पाकिस्तान की सीमा बनाने वाली नदी कौन सी है?

झेलम नदी,क्योंकि यह नदी भारत और पाकिस्तान की सीमा पर 90 डिग्री पर उत्तर से दक्षिण की ओर बहती है इसलिए इसे भारत और पाकिस्तान की सीमा बनाने वाली नदी कहते हैं।

रावी नदी

रावी नदी का उद्गम हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में रोहतांग दर्रे के पास होता है और यह पंजाब के ऊपरी भाग से होते हुए पाकिस्तान में चेनाब नदी से मिल जाती है। 

रावी नदी मैप

अगर आप मैप (MAP) में ध्यान से देखें तो चिनाब नदी में ऊपर से मिलने वाली नदी झेलम और नीचे से मिलने वाली नदी रावी है।पाकिस्तान का लाहौर शहर रावी नदी के किनारे स्थित है।

ब्यास नदी

व्यास नदी का उद्गम रोहतांग दर्रे के पास व्यास कुंड से होता है  और पंजाब में हरि के नामक जगह पर सतलज नदी में मिल जाती है।

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू घाटी भी इसी नदी के किनारे पर स्थित है।

रोहतांग दर्रा किस नदी पर है?

ब्यास नदी पर

सतलुज नदी

सतलुज नदी नदी का भी उद्गम तिब्बत में मानसरोवर झील के पास राकसताल झील से होता है और शिपकिला दर्रा होते हुए भारत में प्रवेश करती है और हिमाचल और पंजाब के निचले भाग से होते हुए पाकिस्तान में चिनाब नदी में मिल जाती है।

पंजाब के कपूरथला में हरिके नामक जगह पर व्यास नदी सतलुज नदी नदी से मिलती है इनके संगम पर हरि के बैराज भी बनाया गया है जहां से इंदिरा गांधी नहर निकलती है जो भारत की सबसे लंबी नहर है जिसकी कुल लंबाई 649 किलोमीटर है। 

शिपकिला दर्रा से कौन सी नदी बहती है?

सतलुज नदी

सिंधु नदी तंत्र की नदियों का मुहाना कहां है?

सिंधु नदी पाकिस्तान के कराची शहर होते हुए अरब सागर में मिलती है।

सिंधु नदी तंत्र का द्रोणी कहां कहां तक फैला हुआ है?

किसी नदी की द्रोणी का मतलब है मुख्य नदी और उसकी सहायक नदी जिस इलाके में बहती है इस हम उसे नदी की द्रोणी कहते हैं।

सिंधु नदी तंत्र की द्रोणी चार देशों में फैली हुई है –

पहला चीन क्योंकि यहीं से सिंधु नदी की शुरुआत होती है उसके बाद सिंधु नदी भारत में प्रवेश करती है और फिर पाकिस्तान से होते हुए अरब सागर में गिरती है और अफगानिस्तान की कुछ नदियां भी सिंधु नदी में मिलती हैं इसलिए वह भी सिंधु नदी तंत्र का हिस्सा है।

सिंधु नदी की सहायक नदी जिसका उद्गम हिमाचल प्रदेश में है?

सिंधु नदी की तीन सहायक नदियों का उद्गम हिमाचल प्रदेश में होता है। चिनाब नदी,रावी नदी और ब्यास नदी 

पंचनद (5 नदियां) सिंधु नदी से कहां मिलती हैं?

सतलज, व्यास, रावी और झेलम नदियाँ चिनाब नदी में मिलकर पाकिस्तान में मिथनकोट के पास सिंधु नदी में मिल जाती हैं।

पंचनद में कौन सी नदी शामिल है?

सतलुज, व्यास, रावी, चिनाब और झेलम

Leave a Comment